परीक्षा के लिए रोडवेज बसों में मुफ्त सफर कर सकेंगे परीक्षार्थी

परीक्षा के लिए रोडवेज बसों में मुफ्त सफर कर सकेंगे परीक्षार्थी

देहरादून। लोक सेवा आयोग की पीसीएस की मुख्य परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए राज्य सरकार की ओर से एक बड़ा तोहफा दिया गया है। सरकार की ओर से किए गए ऐलान के मुताबिक अभ्यर्थी रोडवेज की बसों में मुफ्त सफर कर सकेंगे। इस बाबत परिवहन निगम के सचिव ने अफसरों को निर्देश भी जारी कर दिए हैं।

बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर परिवहन निगम के सचिव अरविंद सिंह हयांकी की ओर से जारी किए गए निर्देशों में विभाग के अफसरों से कहा गया है कि आगामी 23 फरवरी से लेकर 26 फरवरी के बीच उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की पीसीएस मुख्य परीक्षा आयोजित की जा रही है। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के आधार पर परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रदेश के अंदर और बाहर परिवहन निगम की बसों में मुफ्त सफर की सुविधा दी जाएगी।

उल्लेखनीय है कि इसी महीने की 12 फरवरी को आयोजित की गई राज्य लोक सेवा आयोग की लेखपाल परीक्षा में भी उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में अभ्यर्थियों को मुफ्त सफर की सुविधा दी गई थी। जिसमें तकरीबन 20000 अभ्यर्थियों ने रोडवेज की बसों में मुफ्त सफर किया था।

Next Story
epmty
epmty
Top