आए थे बारात में पहुंचे हवालात में- 53 लोगों पर हुआ मुकदमा दर्ज

आए थे बारात में पहुंचे हवालात में- 53 लोगों पर हुआ मुकदमा दर्ज

रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के जावरा इलाके के नीमन गांव में एक वैवाहिक कार्यक्रम में 150 से अधिक लोगों के शामिल होने पर लगभग 53 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले के जावरा के नीमन गांव में जगदीश धाकड ने विवाह समारोह में 150 से अधिक लोगों को भोजन कराया था। इसकी जानकारी मिलने पर जगदीश धाकड सहित करीब 18 नामजद लोगों और अन्य करीब 35 लोगों के विरुद्ध औद्योगिक क्षेत्र जावरा पुलिस थाने में भादवि की धाराओं के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है।

इसीतरह महिदपुर कस्बे का निवासी बस चालक राधेश्याम मालवीय प्रतिबन्ध के बावजूद बस में एक निजी समारोह के लिए लोगों को बैठाकर ले जा रहा था, जिसे आलोट के कारिगल चौराहे पर पकडा गया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध भादवि की धाराओं के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है। जबकि जावरा शहर पुलिस ने सागरपेशा निवासी रुखसाना, सईद और शेरखान के विरुद्ध धारा 144 के उल्लंघन के अल- अलग प्रकरण दर्ज किए है।

प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि जिला प्रशासन ने कोरोना की रोकथाम के लिए वैवाहिक कार्यक्रम में 10 व्यक्तियों से अधिक के शामिल होने पर रोक लगा रखी है, जिसका कड़ाई से पालन करवाया जा रहा है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top