कैग रिपोर्ट में खुलासा- खट्टर सरकार में लगी 1103 करोड़ की चपत

चंडीगढ़। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अगवाई वाली भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी के शासनकाल में हरियाणा को 1103 करोड रुपए का नुकसान झेलने को मजबूर होना पड़ा है। इस बात का खुलासा कैग रिपोर्ट में किया गया है।
राजधानी दिल्ली में कंट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल ऑफ इंडिया यानी सीएजी की रिपोर्ट को लेकर हंगामा करने वाली भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी गठबंधन सरकार के दौरान हरियाणा को 1103 करोड़ 94 लाख रुपए के राजस्व का नुकसान उठाने को मजबूर होना पड़ा है।

कैग रिपोर्ट में किए गए खलासे में कहा गया है कि वित्तीय वर्ष 2021-22 की रिपोर्ट में बिक्री कर, राज्य उत्पादन शुल्क, स्टांप शुल्क और पंजीकरण फीस में सरकार को यह बड़ी हानि हुई है। रिपोर्ट में 104 यूनिट के 2552 मामलों की जांच में यह गड़बड़ी सामने आई है।
कैग रिपोर्ट के मुताबिक 1077 मामलों में 643.007 करोड रुपए की कमियां खुद विभागों ने एक्सेप्ट की है। कैग की रिपोर्ट में किए गए खुलासे में कहा गया है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सरकार में राजस्व से जुड़े ऐसे कई फैसले लिए गए जिनसे सरकार को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। सरकार ने सोचे समझे बगैर कुछ चीजें टैक्स फ्री कर दी और अवैध शराब की पेनल्टी को वसूल करने से परहेज किया गया।
रिपोर्ट के मुताबिक प्राइवेट फर्मों की रजिस्ट्री में सरकार द्वारा 3 करोड़ की छूट दी गई।