मंत्रिमंडल का फैसला-1 अगस्त से खुलेंगे छठीं से बारहवीं तक के स्कूल
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आयोजित की गई कैबिनेट की बैठक में कक्षा 6 से लेकर 12वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल खोलने पर हामी भर दी गई है। 1 अगस्त से प्रदेश भर में स्कूल खुलने के साथ ही बच्चों को कोविड-19 गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा।
मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक का आयोजन किया गया। सचिवालय में आयोजित की गई मंत्रियों की बैठक में प्रदेश में आगामी 23 अगस्त से 27 अगस्त तक विधानसभा के मानसून सत्र संचालन की अनुमति दी गई। इसके अलावा कैबिनेट की बैठक में राज्य में कक्षा 6 से लेकर 12वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल खोलने का फैसला भी लिया गया। इस दौरान तय किया गया कि 1 अगस्त से प्रदेश भर में स्कूल खुलने के साथ ही सभी को कोविड-19 गाइडलाइंस का सख्ती के साथ पालन करना होगा। अब क्योंकि 1 अगस्त को रविवार है तो छात्र-छात्राएं अब 2 अगस्त को ही स्कूल जा सकेंगे। इसके अलावा मंत्रिमंडल ने कौसानी को नगर पंचायत बनाने की भी मंजूरी दे दी है। सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को संघ लोक सेवा आयोग और उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए 50000 रूपये की आर्थिक मदद देने का फैसला भी लिया गया है। उत्तराखंड के समस्त विभागों के कर्मचारियों की एसीपी और वेतन विसंगतियों को दूर करने के लिए पूर्व मुख्य सचिव इंदु कुमार पांडे की अध्यक्षता में 4 सदस्य कमेटी गठन का भी निर्णय लिया गया। गठित की गई कमेटी अधिकतम 3 माह के भीतर अपनी रिपोर्ट सीधे शासन को देगी।