मंत्रिमंडल के बीच हुआ बंटवारा - अजीत को मिला वित्त विभाग

मंत्रिमंडल के बीच हुआ बंटवारा - अजीत को मिला वित्त विभाग

मुंबई। शरद पवार की एनसीपी को तोड़कर उनके भतीजे अजीत पवार की शपथ ग्रहण के बाद अब महाराष्ट्र सरकार में मंत्रालयों का बंटवारा हो गया है।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे शिवसेना और बीजेपी की सरकार के बीच पिछले दिनों एनसीपी के शरद पवार के भतीजे अजीत पवार ने एक धड़े के साथ मंत्रिमंडल में शपथ ग्रहण समारोह में शपथ ले ली थी। उनके साथ एनसीपी से आए कई विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली थी।


भरोसेमंद सूत्रों का कहना है कि विभाग बंटवारे को लेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, बीजेपी और अजीत पवार के बीच सहमति नहीं बन पा रही थी लेकिन अब मंत्रिमंडल के मंत्रालय बंटवारे में अजित पवार को वित्त और योजना विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

तो वही छगन भुजबल को खाद्य नागरिक व आपूर्ति विभाग, धनंजय मुंडे को कृषि मंत्रालय अदिति तटकरे को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय मिलने के साथ ही हसन मुशरिफ को भी स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग सौंपा गया है। https://youtu.be/Ly0EOwzJsxc

epmty
epmty
Top