कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी की बड़े उद्योगपतियों में होती है गिनती
लखनऊ। योगी आदित्यनाथ सरकार में एक बार फिर से कैबिनेट मंत्री की शपथ ग्रहण करने वाले नंद गोपाल गुप्ता नंदी की गिनती बड़े उद्योगपतियों में की जाती है। उन्होंने अपने जीवन की शुरुआत चार्ट बेचने से की थी।
शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में दोबारा से सत्तारूढ़ हुई भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ग्रहण करने वाले नंद गोपाल गुप्ता नंदी पहली बार वर्ष 2007 में हुए चुनाव के दौरान बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर इलाहाबाद विधानसभा सीट से निर्वाचित हुए थे। वर्ष 2012 में हुए विधानसभा चुनाव में वह इलाहाबाद दक्षिण सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार हाजी परवेज अहमद टैंक की से हार गए थे। वर्तमान में नंद गोपाल गुप्ता नंदी भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं और पिछली सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे हैं। पहले के दिनों में नंद गोपाल गुप्ता नंदी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से भी जुड़े रहे हैं। इलाहाबाद शहर दक्षिणी पीठ पर चुनाव लड़े नंद गोपाल नंदी ने एक बार फिर से इस सीट पर कमल खिलाया है। उन्होंने अपने राजनैतिक कैरियर की शुरुआत बहुजन समाज पार्टी से की थी। नंद गोपाल गुप्ता नंदी कांग्रेस के टिकट पर भी चुनाव लड़ चुके हैं। उनके बारे में यह भी मशहूर है कि उत्तर प्रदेश में सरकार किसी की भी बने लेकिन नंद गोपाल गुप्ता नंदी को मंत्री पद पर बने रहना है।