मंत्रिमंडल विस्तार- 20 से अधिक नेताओं से मोदी ने की मुलाकात

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने मंत्रिमंडल के बहुप्रतीक्षित विस्तार एवं पुनर्गठन के पहले मंत्री पद की शपथ के लिए आमंत्रित किये गये 20 से अधिक नेताओं से आज अपने निवास पर भेंट की।
सात लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री निवास पर आयोजित इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह मौजूद थे।
जिन नेताओं ने प्रधानमंत्री ने मुलाकात की उनमें से नये चेहरों में सर्वश्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, सर्वानंद सोनोवाल, भूपेन्द्र यादव, आरसीपी सिंह, अजय भट्ट, पशुपति पारस, नारायण राणे, अनिल बलूनी, मीनाक्षी लेखी, शोभा करांडलजे, अनुप्रिया पटेल, हिना गावित, प्रीतम मुंडे, कपिल पाटिल, शांतनु ठाकुर, बी एल वर्मा, अजय मिश्रा, सुनीता दुग्गल, भागवत कराड और भारती पवार शामिल हैं। मंत्रिपरिषद में राज्य मंत्री सर्वश्री अनुराग ठाकुर, जी किशन रेड्डी और पुरुषोत्तम रुपाला को पदाेन्नत किया जा सकता है। इन तीनों को भी प्रधानमंत्री निवास बुलाया गया है।
सूत्रों के अनुसार नये मंत्रियों की सूची में वरुण गांधी का नाम भी चर्चा में था लेकिन उन्हें प्रधानमंत्री निवास पर नहीं देखा गया। आज शाम मंत्रिमंडल का विस्तार होना है ।
वार्ता