स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान का समर्थन कर सांसद ने बढ़ाई BJP की टेंशन

स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान का समर्थन कर सांसद ने बढ़ाई BJP की टेंशन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे मौजूदा सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य की ओर से रामचरितमानस को लेकर दिए गए बयान का समर्थन करते हुए भाजपा सांसद ने बीजेपी को धर्म संकट में डाल दिया है। राजनीति के जानकार अब इस बात की ओर टकटकी लगाए हुए हैं कि स्वामी प्रसाद मौर्य की बात का समर्थन करने वाली सांसद को लेकर बीजेपी अब क्या एक्शन उठाती है।

दरअसल समाजवादी पार्टी के एमएलसी एवं पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने पिछले दिनों रामचरितमानस पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग उठाई थी। पूर्व मंत्री के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी सांसद संघमित्रा ने कहा था कि पिताजी ने रामचरितमानस को पढा है।

हालांकि मेरी इस बाबत उनसे कोई बात नहीं हुई है, लेकिन उन्होंने अगर एक चौपाई का उदाहरण दिया है तो शायद इसलिए क्योंकि वह लाइन स्वयं भगवान राम के चरित्र के एकदम विपरीत है। उनके पिता ने उस लाइन को संदेह की दृष्टि से उद्धत करके स्पष्टीकरण मांगा तो हमें लगता है उनकी बात को लेकर स्पष्टीकरण होना ही चाहिए। यह मीडिया में बैठकर बात करने का विषय नहीं है। हमें लगता है कि वह विश्लेषण का विषय है। उधर भारतीय जनता पार्टी के अन्य नेता एवं योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्री रामचरितमानस को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य की ओर से दिए गए बयान को लेकर अपनी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए समाजवादी पार्टी के मुखिया से उन्हें दल से बाहर करने की मांग उठा रहे हैं। ऐसे हालातों में देखने वाली बात यह रह गई है कि स्वामी प्रसाद मौर्य का समर्थन करने वाली बीजेपी सांसद के खिलाफ भाजपा अब क्या एक्शन उठाती है।

Next Story
epmty
epmty
Top