चौक पर रार की जड बने टीपू सुल्तान के स्मारक पर चला बुलडोजर

चौक पर रार की जड बने टीपू सुल्तान के स्मारक पर चला बुलडोजर

नई दिल्ली। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के स्थानीय विधायक द्वारा महाराष्ट्र के धुले चौक में बीच सड़क पर बनवाया गया टीपू सुल्तान का स्मारक बुलडोजर ने तेजी के साथ दौड़ते हुए जमींदोज कर दिया है। अवैध रूप से सड़क के चौराहे पर बनवाए गए टीपू सुल्तान के इस स्मारक को लेकर दो पक्षों के बीच रार बनी हुई थी। महाराष्ट्र के धुले स्थित डी-मार्ट से लेकर हाइवे तक नगर निगम की ओर से बनवाई गई सौ फूटी सड़क पर चौराहे पर बीचोबीच ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के स्थानीय विधायक फारूक अनवर शाह ने टीपू सुल्तान का स्मारक बनवा दिया था। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ने चौक पर बनाए गए टीपू सुल्तान के स्मारक को हटाने की मांग करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री और राज्य के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को चिट्ठी लिखी थी।


भाजयुमों ने इसके अलावा पुलिस अधीक्षक और नगर निगम धुले के आयुक्त को भी चिट्ठी लिखकर इसकी शिकायत की गई थी। शिकायत के बाद अधिकारियों की ओर से कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे। शनिवार को जिला कलेक्टर जलज शर्मा ने बताया है कि शहर में चौराहे पर बने टीपू सुल्तान के अवैध स्मारक को ठेकेदार ने खुद ही हटा दिया है। उन्होंने कहा है कि चौक पर बने टीपू सुल्तान के स्मारक को लेकर पैदा हुए विवाद को सुलझाने में विधायक फारुख शाह की भूमिका प्रशंसनीय रही है। पुलिस अधीक्षक संजय वरकुंड ने बताया कि टीपू सुल्तान का स्मारक बनाने वाले ठेकेदार ने खुद ही इसे हटा दिया है क्योंकि स्मारक के निर्माण को लेकर नियमानुसार अनुमति नहीं ली गई थी और टीपू सुल्तान के स्मारक का विरोध हो रहा था। उन्होंने अफवाहों पर विश्वास नहीं करते हुए क्षेत्रीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

Next Story
epmty
epmty
Top