50 हजारी माफिया के मकान पर चला बुलडोजर- 7000 स्क्वायर फीट जमीन..

50 हजारी माफिया के मकान पर चला बुलडोजर- 7000 स्क्वायर फीट जमीन..

गोरखपुर। अपराधों के माध्यम से अकूत धन संपत्ति इकट्ठा करते हुए समाज के लोगों पर रौब ग़ालिब करने वाले बदमाशों एवं माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करने में लगी योगी सरकार की पुलिस की ओर से आज एक बार फिर से 50,000 रूपये के इनामी माफिया के खिलाफ बुलडोजर की कार्यवाही की गई है। पुलिस और प्रशासन द्वारा तकरीबन 7000 स्क्वायर फीट में बने मकान को बुलडोजर से जमींदोज करते हुए जमीन को खाली कराया गया है।


शनिवार को पचास हजार रूपये के इनामी माफिया विनोद उपाध्याय के खिलाफ की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत जीडीए की टीम द्वारा सलेमपुर मोगलह स्थित माफिया के अवैध रूप से बने मकान को बुलडोजर की सहायता से जमींदोज किया गया है। जीडीए की टीम द्वारा पहले माफिया के मकान की बाउंड्री वाल तोड़ी गई। उसके बाद काम में लगे दो बुलडोजरों ने 50000 रुपए के इनामी माफिया के मकान को जमींदोज कर दिया। माफिया के चंगुल में फंसी 7000 स्क्वायर फीट जमीन को खाली कराते हुए प्रशासन द्वारा उसे अपने कब्जे में ले लिया गया है।


एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया है कि गोरखपुर का 50 हजार रूपये का इनामी माफिया शासन द्वारा चिन्हित अपराधी है। जिसके खिलाफ 32 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें चार हत्या तथा चार गैंगस्टर के मामले शामिल हैं। रंगदारी एवं हत्या के प्रयास के मुकदमें भी माफिया के खिलाफ विभिन्न थानों में दर्ज हैं। माफिया पिछले काफी समय से फरार चल रहा है। उन्होंने बताया कि फिलहाल फरार हुए माफिया विनोद उपाध्याय के ऊपर 50000 रुपए का इनाम है, जिसमें जल्द ही बढ़ोतरी की जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top