हिंसा के बाद बुलडोजर एक्शन- दंगाइयों के मकान दुकान जमींदोज

हिंसा के बाद बुलडोजर एक्शन- दंगाइयों के मकान दुकान जमींदोज

चंडीगढ़। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ब्रजमंडल यात्रा के दौरान नूंह में हिंसा का नंगा नाच करने वाले दंगाइयों के खिलाफ बुलडोजर की कार्यवाही लगातार जारी है। शनिवार को दूसरे दिन नूंह में हुई हिंसा में शामिल होकर अपना योगदान देने वाले दंगाइयों के मकान और दुकान गिराए गए हैं। मौके पर पहुंचे चार बुलडोजर धड़ाधड़ एक्शन लेते हुए दंगाइयों के आशियाने तथा खाने कमाने के ठिकाने को जमींदोज करने में लगे हुए हैं। शनिवार को भी नूंह में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हिंसा का नंगा नाच करने वाले दंगाइयों के खिलाफ सरकार के बुलडोजर की कार्यवाही जारी रही है। पुलिस फोर्स के साथ चार बुलडोजर लेकर लोगों में पहुंचे अफसरों ने नलहड रोड पर दंगाइयों के तकरीबन 30 मकान और दुकान बुलडोजर की सहायता से जमींदोज कर दिए गए हैं।


अफसरों का कहना है कि बुलडोजर की कार्यवाही के दौरान जमींदोज किए गए निर्माण पूरी तरह से अवैध है और इनमें रहने वाले दंगाइयों ने 31 जुलाई की हिंसा में शामिल होकर हिंसा का नंगा नाच किया था। इससे पहले शुक्रवार को भी नूंह में झुग्गी झोपड़ियों के ऊपर बुलडोजर चलाते हुए अवैध कब्जे को हटवाया गया था।

epmty
epmty
Top