घर बनाना होगा महंगा- ईट मोरंग बालू और गिट्टी पर GST वसूलेगी सरकार

घर बनाना होगा महंगा- ईट मोरंग बालू और गिट्टी पर GST वसूलेगी सरकार

लखनऊ। महंगाई से चौतरफा जूझ रही पब्लिक को सरकार की ओर से भी राहत मिलती नहीं दिख रही है। राज्य कर आयुक्त ने अफसरों को सख्ती के साथ जीएसटी वसूलने का निर्देश जारी करते हुए ईट, बालू और मौरंग पर जीएसटी की दर बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। जिससे अपने घर का सपना देख रहे लोगों के लिए मकान बनाना और अधिक महंगा हो जाएगा।

उत्तर प्रदेश में अब बालू, मौरंग, मिट्टी और पहाड़ समेत सभी तरह के खनन पर 18 प्रतिशत की जीएसटी वसूल की जाएगी। सरकार की ओर से खनन के काम को सेवाकर की श्रेणी में रखते हुए बालू, मौरंग, मिट्टी और पहाड़ समेत अन्य खनन पर 18 फीसदी की जीएसटी निर्धारित की गई है।

हालांकि खनन करने पर सरकार द्वारा रॉयल्टी पहले से ही वसूली जा रही है। परंतु अब 18 फ़ीसदी जीएसटी लगाए जाने से ईट, मौरंग, मिट्टी, मार्बल आदि के रेट में इजाफा होगा। जिसका सीधा असर इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी योजनाओं पर पड़ेगा। राज्य कर आयुक्त ने 18 प्रतिशत जीएसटी वसूली का सख्ती के साथ पालन करने के निर्देश दिए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top