बसपा नेता की अवैध कॉलोनी पर गरजा बाबा का बुलडोजर
मेरठ। विकास प्राधिकरण की और से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत बहुजन समाज पार्टी के नेता द्वारा अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी को बुलडोजर की सहायता से जमींदोज कर दिया है। एमडीए की ओर से की गई इस कार्यवाही के बाद महानगर में अवैध कालोनियां विकसित कर धन-संपत्ति अर्जित करने में लगे लोगों में हड़कंप मच गया है।
बृहस्पतिवार को मेरठ विकास प्राधिकरण की टीम ने भावनपुर थाना क्षेत्र के राली चौहान में बसपा नेता दारा सिंह प्रजापति एवं सतीश मावी की ओर से विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी के खिलाफ बुलडोजर कार्यवाही को अंजाम दिया है।
मेरठ विकास प्राधिकरण की टीम तकरीबन 10 दिन पहले कॉलोनियों को ध्वस्त करने के लिए पहुंची थी। मगर उस समय दारा सिंह एवं सतीश महावीर ने अपने सहयोगियों के साथ एमडीए की कार्यवाही का विरोध करते हुए टीम एवं अफसरों के साथ अभद्रता की थी।
इस संबंध में दारा सिंह एवं सतीश मावी के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। इसके बाद बुधवार को टीम जब दोबारा ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के लिए मौके पर पहुंची थी तो टीम का विरोध करते हुए दारा सिंह ने प्रजापति समाज एवं अन्य ग्रामीणों को साथ लेकर कॉलोनी का गेट बंद करते हुए कार्रवाई का विरोध किया था।