बृजभूषण ने दिखाई आंख- बोले सरकार के फैसले पर चुने हुए लोग लेंगे निर्णय

बृजभूषण ने दिखाई आंख- बोले सरकार के फैसले पर चुने हुए लोग लेंगे निर्णय
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। खेल मंत्रालय द्वारा भारतीय कुश्ती संघ का निलंबन किए जाने को लेकर बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया में सरकार को आंख दिखाते हुए कहा है कि निलंबन के फैसले पर संघ के चुने हुए लोग ही फैसला लेंगे कि नई फेडरेशन को कोर्ट जाना है अथवा और क्या करना है।

रविवार को भारत खेल मंत्रालय द्वारा लिए गए बड़े-बड़े फैसले के अंतर्गत भारतीय कुश्ती की नई कार्यकारिणी को निलंबित किए जाने के फैसले पर बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि निलंबन के फैसले पर संघ के चुने हुए लोग फैसला लेंगे। बृजभूषण शरण ने कहा है कि मैं कुश्ती से संन्यास ले चुका हूं और मेरे पास कई अन्य काम है। मेरा अब इन सबसे कुछ लेना देना नहीं है। बृजभूषण शरण ने कहा है कि नई फेडरेशन को इस बात का फैसला लेना है कि उसे कोर्ट जाना है अथवा क्या करना है? यह पूरी तरह से संघ का फैसला होगा। नंदी नगर में कुश्ती टूर्नामेंट कराने के सवाल पर खुद को अलग बताने वाले भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा है कि देश के सभी फेडरेशन ने यह कंपटीशन कराने से अपने हाथ खड़े कर दिए थे। पिछले 11 महीने से कुश्ती बंद होने से 15- 20 साल के बच्चों का भविष्य खराब हो रहा था। इसलिए नंदी नगर में टूर्नामेंट करने का फैसला लिया गया क्योंकि वहां पर पूरा स्ट्रक्चर तैयार है और कहीं इतनी जल्दी टूर्नामेंट करना संभव नहीं था। खुद को भारतीय कुश्ती संघ से और नवनिर्वाचित कार्यकारणी से अलग बताने वाले बृजभूषण के मुताबिक इस बात को लेकर सभी फेडरेशन में आम सहमति थी।

Next Story
epmty
epmty
Top