बोर्ड परीक्षाएं स्थगितः कोरोना के चलते लिया फैसला

बोर्ड परीक्षाएं स्थगितः कोरोना के चलते लिया फैसला

चंडीगढ़। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने सख्त फैसला लिया है। इसके तहत 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं एक माह के लिए स्थगित कर दी गई हैं।

पंजाब में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने यह अहम फैसला लिया है। इसके तहत एक माह के लिए बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। 12वीं की परीक्षा पहले 22 मार्च से शुरू होनी थीं, लेकिन अब यह परीक्षाएं 20 अप्रैल से शुरू होंगी। 10वीं की परीक्षा 9 अप्रैल से होनी थीं, लेकिन अब यह परीक्षा 4 मई से प्रारम्भ होंगी।10वीं की परीक्षा के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 1.15 का समय तय किया गया है, जबकि 12वीं की परीक्षा के लिए दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक का समय तय किया गया है। परीक्षा के दौरान कोरोना के नियमों का सख्ती से पालन कराया जायेगा। पंजाब में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। कोरोना के नए स्ट्रेन का मामला मिलने के बाद पंजाब सरकार की टेंशन और अधिक बढ़ गई है, इसी के चलते यह फैसला लिया गया है।








Next Story
epmty
epmty
Top