युवाओं पर डोरे डालने आएंगे भाजयुमों अध्यक्ष- युवा चौपाल में होंगे शामिल
उमरिया। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेशीय व राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर उमरिया जिले में युवा मोर्चा की टीम गांव-गांव पहुंचकर युवाओं की चौपाल लगा रही है, जिसमें नए मतदाताओं का सम्मान करने के साथ ही ग्रामीणों को केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से रूबरू कराया जा रहा है।
रविवार 30 अप्रेल को भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार उमरिया जिले में युवा मोर्चा द्वारा नौरोजाबाद मण्डल के ग्रामीण इलाकों में लगाई जाने वाली युवा चौपाल में शामिल होंगे। जहां वे गांव में चबूतरे पर चौपाल लगाते हुए हाल ही में मतदाता बने नए युवाओं का सम्मान करेंगे और साथ ही युवाओं के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में भी जानकारी प्रदान करेंगे।
युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अमित सिंह ने बताया कि जहां 2014 के पूर्व केंद्र सरकार में 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला, कॉमनवेल्थ घोटाला, काला धन इत्यादि जैसे मुद्दे सुनाई दिया करते थे। वहीं, 2003 से पहले मध्य प्रदेश के लिए टूटी सड़कें, बीमारू राज्य, बिजली पानी की कमी, जैसी बातें आम हुआ करती थी। लेकिन आज राज्य व केंद्र में भाजपा सरकार आने के बाद मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में आधारभूत संरचना मजबूत हुई है। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बनी केंद्र सरकार ने भारत का नाम दुनिया में रोशन किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में राम मंदिर, 370 जैसे कठिन मसले जहां आसानी से हल हुए हैं। वहीं, भारत ने आत्मनिर्भर बनने की ओर कदम बढ़ा लिया है। वहीं मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में स्थित बांधवगढ़ नेशनल पार्क ने ना सिर्फ देश बल्कि पूरे विश्व भर के पर्यटकों में लोकप्रियता हासिल की है आज बांधवगढ़ आने वाले पर्यटकों की संख्या में गजब का इजाफा हुआ है।
मध्यप्रदेश की सरकार बांधवगढ़ में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये एयर बैलून, नाइट सफारी जैसे कदम उठा रही है जिससे पर्यटन के साथ साथ रोजगार के मार्ग की उत्पन्न किए जा सकें। उन्होंने कहा कि आज का युवा ही राष्ट्र निर्माण में सबसे अग्रणी है आज का युवा पीएम मोदी व मध्यप्रदेश सरकार के साथ खड़ा रहना चाहता है जो युवा नीतियों के साथ ही देश के समृद्ध विकास में अपनी अहम भागीदारी निभा रही है। युवा मोर्चा उमरिया के पदाधिकारी लगातार गांव-गांव जाकर चौपाल के माध्यम से युवाओं के बीच उनका सम्मान करते हुए भारतीय जनता पार्टी की गतिविधियों से उन्हें अवगत करा रहे हैं।
रिपोर्ट- चंदन श्रीवास