कोरोना को लेकर भाजपा सजग-लोगों का कराएगी टीकाकरण
मुजफ्फरनगर। देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर अब भाजपा सजग हो गई है। केंद्रीय राज्यमंत्री डा.संजीव बालियान एवं प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने जिला चिकित्सालय में हेल्प डेस्क का शुभारंभ करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं को बुजुर्ग लोगों का कोरोना टीकाकरण कराने की जिम्मेदारी सौंपी। इस मौके पर दोनों मंत्रियों ने सीएमओ से वैक्सीनेशन को लेकर बातचीत भी की।
शनिवार को केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान और प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जिला चिकित्सालय पहुंचकर कोरोना हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया। इस दौरान सीएमओ डा.एसके अग्रवाल से उन्होंने कोरोना वायरस वैक्सीनेशन के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं को जनपद के बुजुर्गों, बीमार व गरीब लोगों को कोरोना का टीकाकरण कराने की जिम्मेदारी सौंपी। इस मौके पर मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान व कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को साकार करने के लिए और देश के 34 करोड़ लोगों का कोरोना टीकाकरण कराने की जिम्मेदारी अब भाजपा ने संभाली है। उन्होंने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता अब घर-घर जाकर 60 वर्ष से अधिक और 45 साल से ऊपर के ऐसे लोग जो गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हैं, उन्हें कोरोना वायरस का टीकाकरण कराने की बाबत जागरूक करेंगे और उन्हें स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाकर उनको कोरोना वायरस से बचाव का टीका लगवायेंगे ताकि कोई भी गरीब, बुजुर्ग या बीमार व्यक्ति कोरोना का टीका लगवाने से ना रह सके।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि हमारा देश कोरोना संक्रमण से मुक्त हो। उनके इसी सपने को साकार करने के लिए जिला चिकित्सालय में भाजपा की तरफ से हेल्प डेस्क स्थापित की गई है। यहां सवेरे 9.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहकर लोगों का रजिस्ट्रेशन कराते हुए उन्हें कोरोना टीकाकरण के लिए जागरूक करेंगे। दोनों मंत्रियों ने इस मौके पर जिला चिकित्सालय परिसर का निरीक्षण किया और वैक्सीनेशन रूम में जाकर वहां टीकाकरण कर रहे चिकित्सकों को फूल देकर सम्मानित किया। उन्होंने कोरोना का टीका लगवा रहे मरीजों को भी फूल देकर सम्मानित करते हुए स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं दी। कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी दोनों मंत्रियों ने मरीजों के साथ बातचीत की। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि सरकार और हम लोग हर तरह से मरीजों के साथ हैं। सभी को कोरोना वायरस से बचाव का टीका लगाया जाएगा। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान और मंत्री कपिल देव अग्रवाल के अलावा सीएमओ डा. एसके अग्रवाल, सीएमएस पंकज अग्रवाल, डॉ गीतांजलि वर्मा, महिला सीएमएस आभा शर्मा समेत भाजपा के मंडल अध्यक्ष व कार्यकर्ता मौजूद रहे।