बीजेपी सांसद का चला दांव रहा कामयाब-करीबी को मिली कुश्ती संघ की कमान
नई दिल्ली। महिला पहलवानों के साथ छेड़छाड़ के आरोपों से घिरे रहे भाजपा सांसद बृजभूषण की चाल पूरी तरह से कामयाब हो गई है। आज हुए कुश्ती महासंघ के इलेक्शन में पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने अपना दबदबा कायम करते हुए इस खेल संस्था पर बैक डोर से फिर से कब्जा कर लिया है। बीजेपी सांसद के करीबी कैंडिडेट ने अध्यक्ष का चुनाव जीत लिया है।
बृहस्पतिवार को कुश्ती महासंघ के चुनाव में पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह का दबदबा कायम होता दिखाई दिया है। महिला पहलवानों की ओर से लगाए गए यौन शोषण के तमाम आरोपों के चलते हुए चले विवाद के बाद भी बृजभूषण के करीबी संजय सिंह ने अध्यक्ष पद का चुनाव जीत लिया है। करीबी संजय सिंह की अध्यक्ष पद हुई जीत से माना जा सकता है कि अब भी बैकडोर से ही सही लेकिन कुश्ती महासंघ की कमान अभी बृजभूषण शरण सिंह के हाथ में ही रहेगी। आज हुए इलेक्शन में बृजभूषण सिंह के करीबी संजय सिंह को कल 47 में से 40 वोट प्राप्त हुए। उनका मुकाबला हरियाणा की अनीता श्योराण से था जिन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था। इलेक्शन हार कर बाहर हुई अनीता को बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आंदोलन करने वाले सभी पहलवानों का समर्थन प्राप्त था।