BJP सांसद भूले राष्ट्रगान की मर्यादा - बैठे रहे कुर्सी पर

नई दिल्ली। राष्ट्रवादी पार्टी भाजपा के सांसद राष्ट्रगान के दौरान मर्यादा को ही भूलकर पूरे समय कुर्सी पर बैठे रहे। जबकि बाकी लोग खड़े होकर राष्ट्र के प्रति कृतज्ञ होकर राष्ट्रगान गा रहे थे। इसका वीडियो सामने आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने सांसद पर निशाना साधते हुए कहा है कि भाजपा सांसद को राष्ट्रगान से क्या लेना देना? उन्होंने कहा कि सांसद जी कुछ तो शर्म करो।
दरअसल पिछले माह की 28 सितंबर को मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल राजगढ़ के दौरे पर पहुंचे थे। राज्यपाल के स्वागत के लिए नजदीकी गांव गीलाखेड़ी में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस दौरान बैंडबाजे की धुन पर राज्यपाल के आगमन पर राष्ट्रगान बजाया गया। लेकिन भाजपा के राजगढ़ से सांसद रोडमल नागर राष्ट्रगान के दौरान अपनी कुर्सी के ऊपर से नहीं उठे और वह कुर्सी के ऊपर ही बैठे रहे। जबकि राष्ट्रगान बजने के दौरान कार्यक्रम में शातिल हुए बाकी सभी लोग खड़े हुए थे और राष्ट्र के प्रति कृतज्ञता दिखाते हुए राष्ट्रगान को गुनगुना रहे थे। इस मामले का वीडियो सामने आने के बाद राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भाजपा सांसद के ऊपर अपना निशाना साधते हुए कहा है कि रोडमल नागर जी को राष्ट्रगान से क्या लेना देना? सांसद जी शर्म करो। दुख होता है, मैं भी राजगढ़ का सांसद रहा हूं। उधर इस मामले को लेकर घमासान मचने के बाद भाजपा सांसद रोडमल नागर ने ट्विटर के माध्यम से अपनी सफाई देते हुए कहा है कि मेरे लिए राष्ट्रगान व राष्ट्र सम्मान से जुड़ा हर काम पहले है। जिसका हमेशा सम्मान किया है। कुछ विरोधी ताकतें यह पचा नहीं पाते हैं। 3 दिन पहले हुए कार्यक्रम में गार्ड ऑफ ऑनर की धुन का वीडियो और फोटो डाला जा रहा है। कार्यक्रम के प्रारंभ एवं अंत में राष्ट्रगान गाया गया। उसके पूरे सम्मान में मैं और मेरे साथी खड़े रहे। लेकिन परिसर के बाहर की धुन का फोटो वीडियो वायरल कर कुछ लोग उसका दुष्प्रचार कर रहे हैं।