बीजेपी विधायकों ने पीएम को लिखी चिट्ठी- मांगा अपने ही सीएम का इस्तीफा

बीजेपी विधायकों ने पीएम को लिखी चिट्ठी- मांगा अपने ही सीएम का इस्तीफा

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के डेढ़ दर्जन से भी अधिक विधायकों ने अपने ही मुख्यमंत्री को हटाने की डिमांड करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी भेजकर कहा है कि राज्य में हिंसा रोकने का केवल एक ही रास्ता बचा है।

शुक्रवार को 17 महीने से मणिपुर में जारी हिंसा के बीच भारतीय जनता पार्टी के 19 विधायकों ने बैठक के बाद मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के इस्तीफे की मांग करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी भेजकर कहा है कि हिंसा को रोकने का एकमात्र उपाय यही है कि मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह को उनके पद से हटा दिया जाए।

भारतीय जनता पार्टी के 19 विधायकों की ओर से प्रधानमंत्री को भेजी गई चिट्ठी में कहा गया है कि केवल सुरक्षा बलों की तैनाती से कुछ नहीं होने वाला है। यह भी चेतावनी दी गई है कि अगर हिंसा लंबे समय तक जारी रही तो राष्ट्र के तौर पर भारत की छवि भी खराब होगी।

भारतीय जनता पार्टी के विधायकों की इस बैठक में कुकी, मैतेई और नगा विधायक भी शामिल थे। प्रधानमंत्री को भेजें पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों में विधानसभा अध्यक्ष थोकचोम सत्यव्रत सिंह, मंत्री थोंगम विश्वजीत सिंह और युमनाम खेमचंद्र सिंह शामिल है।

Next Story
epmty
epmty
Top