CM की फ्लीट में घुसी भाजपा MLA की कार, हुआ चालान

CM की फ्लीट में घुसी भाजपा MLA की कार, हुआ चालान

प्रयागराज। कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों की समीक्षा करने के लिए प्रयागराज आए सीएम योगी आदित्यनाथ की फ्लीट के बीच भाजपा एमएलए की कार घुस गई। सुरक्षा अधिकारी अचानक चैकन्ना हुए और सीएम की सुरक्षा के लिए इसे गंभीर मानते हुए एमएलए की गाड़ी को तत्काल ही रूकवाया गया। बाद में नियमों का उल्लंघन करने वाली एमएलए की कार का चालान कर दिया गया।

दरअसल सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को प्रयागराज में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की समीक्षा करने के लिए आए थे। सीएम योगी आदित्यनाथ के स्वागत के लिए भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेताओं के अलावा जनप्रतिनिधि के रूप में कौशांबी के विधायक संजय गुप्ता भी पहुंचे थे। सीएम योगी आदित्यनाथ का काफिला जैसे ही आगे बढ़ा तो विधायक की गाड़ी भी उनके काफिले के साथ चल दी। लेकिन कुछ मिनट बाद ही एमएलए की गाड़ी अचानक सीएम योगी आदित्यनाथ की फ्लीट के बीच में आ गई।

फ्लीट में शामिल सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल इस मामले का संज्ञान लिया और एमएलए की गाड़ी को रोका गया। बाद में कार्रवाई करते हुए एमएलए की गाड़ी का चालान भी काट दिया गया। प्रयागराज पहुंचे सीएम आई ट्रिपल सी में अधिकारियों के साथ कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे हैं। पहले से ही निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बैठक करने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ एसआरएन अस्पताल का निरीक्षण करने के लिए जाएंगे। सीएम के साथ बैठक में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह और नंद गोपाल नंदी भी मौजूद है।



Next Story
epmty
epmty
Top