भाजपा विधायक ने आतिशी को दिया शूर्पणखा करार- बोले MLA केजरीवाल..

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के विधायक ने नेता प्रतिपक्ष को लेकर दिए विवादित बयान में पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना को रावण की बहन शूर्पणखा करार दिया है।
राजधानी दिल्ली की महरौली विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर विधायक निर्वाचित हुए गजेंद्र यादव ने दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी मार्लेना को लेकर दिए विवादित बयान में पूर्व मुख्यमंत्री की तुलना उन्होंने रावण की बहन शूर्पणखा की है।
एक सार्वजनिक कार्यक्रम में बोल रहे भाजपा विधायक गजेंद्र यादव ने कहा है कि रामायण में रावण और कुंभकरण मारे गए थे लेकिन शूर्पणखा बच गई थी। इसी तरह दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और डिप्टी चीफ मिनिस्टर मनीष सिसोदिया का राजनीतिक जीवन खत्म हो गया है लेकिन आतिशी मार्लेना जीत गई है और वह शूर्पणखा जैसी है।
भारतीय जनता पार्टी के विधायक गजेंद्र यादव ने आम आदमी पार्टी के विधायकों की तुलना रुदाली से करते हुए कहा है कि आम आदमी पार्टी के विधायकों को केवल रोने एवं विरोध करने के लिए चुना गया है।
उन्होंने कहा है कि जब भी हम सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करते हैं आम आदमी पार्टी के विधायक रुदाली शुरू कर देते हैं।