BJP विधायक ने लगाया मंत्रियों पर रिश्वत लेकर मनचाही पोस्टिंग देने का आरोप

BJP विधायक ने लगाया मंत्रियों पर रिश्वत लेकर मनचाही पोस्टिंग देने का आरोप

पटना। बिहार में बड़े पैमाने पर हुए स्थानांतरण और पदस्थापन को लेकर विपक्ष की ओर से सवाल उठाए जाने से पहले ही सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी के ही विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने मंत्रियों पर रिश्वत लेकर मनचाही पोस्टिंग देने का गंभीर आरोप लगा दिया है।

विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्हें पक्की जानकारी मिली है कि भाजपा कोटे से बने 80 प्रतिशत मंत्रियों ने स्थानांतरण और पदस्थापन के नाम पर रिश्वत ली है। ऐसे मंत्रियों ने अधिकारियों और कर्मचारियों को बुला बुला कर मनचाही पोस्टिंग दी और उसके एवज में मोटी रकम वसूल की । उन्होंने पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से ऐसे मंत्रियों को तुरंत पद से हटाने की मांग की है।

भाजपा विधायक ने कहा कि जदयू के ज्यादातर मंत्रियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के डर से तबादले के इस खेल में पैसा नहीं लिया है, लेकिन दूसरे दल से आकर जो लोग मंत्री बने हैं उन लोगों ने भी मोटी रकम तबादले के नाम पर वसूल की है । हालांकि उन्होंने किसी मंत्री का नाम नहीं लिया लेकिन इशारों में ही कहा कि निर्माण से संबंधित विभागों के मंत्री इस खेल में शामिल हैं।

गौरतलब है कि विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू वर्ष 2015 में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे । उस चुनाव और उसके बाद 2020 के विधानसभा चुनाव में बाढ़ से जीतने के बाद उन्हें भरोसा था कि उन्हें मंत्री बनाया जाएगा लेकिन जब उन्हें मंत्री नहीं बनाया गया तब उन्होंने सार्वजनिक तौर पर भाजपा नेतृत्व की आलोचना की और कहा कि भाजपा ने मंत्री बनाने में जातीय समीकरणों का ख्याल नहीं रखा।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top