BJP नेता ने भाजपा सांसद कंगना रनौत को भेजा कानूनी नोटिस
जबलपुर। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री की ओर से भारतीय जनता पार्टी की सांसद कंगना रनौत को भेजे गए कानूनी नोटिस में कहा गया है कि तुम्हारी फिल्म इमरजेंसी से देश के भीतर विद्रोह हो सकता है। भाजपा नेता की ओर से भेजें गए नोटिस के बाद राजनीति में भारी गर्माहट आ गई है।
फिल्म अभिनेत्री एवं हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की सांसद कंगना रनौत को जबलपुर से भाजपा के पूर्व मंत्री हरेंद्र जीत सिंह बब्बू की ओर से कानूनी नोटिस भेजा गया है।
पूर्व मंत्री की ओर से भेजें गए नोटिस में कहा गया है कि कंगना रनौत अपना नाम चमकाने के लिए सिख समाज का अपमान कर रही है और वह अपनी हरकतों से देश के भीतर विद्रोह को भड़काना चाहती है।
उन्होंने कहा है कि कंगना रनौत पहले से ही कुरीतियों करती आई है लेकिन देश के हालात ठीक नहीं है और इन और अधिक बिगड़ने की उन्हें इजाजत नहीं दी जा सकती है। उन्होंने कहा है कि कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी से देश के भीतर विद्रोही हो सकता है।
पूर्व मंत्री से पहले इंदौर के रहने वाले सरदार मंजीत सिंह भाटिया और जबलपुर निवासी सरदार मनोहर सिंह की ओर से हाई कोर्ट में दायर की गई याचिकाओं में बताया गया है कि भाजपा सांसद कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को लेकर देश के सिख समाज के लोग अत्यंत दुखी है। सोमवार को इन याचिकाओं पर सुनवाई की जाएगी।