भाजपा सरकार का पहले ही दिन बडा फैसला- खोले गए जगन्नाथ धाम के...
पुरी। भारतीय जनता पार्टी की नवनिर्वाचित सरकार ने पहले ही दिन बडा फैसला लेते हुए जगन्नाथ पुरी मंदिर के चारों द्वार श्रद्धालुओं के दर्दनाक खोल दिए गए हैं। एक दिन पहले ही जगन्नाथ धाम के चारों कपाट खोलने का प्रस्ताव पेश किया गया था।
उड़ीसा में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी की ओर से किया गया एक वायदा सरकार के शपथ ग्रहण के 1 दिन बाद पूरा कर दिया गया है। भारतीय जनता पार्टी ने ओडिशा में हुए विधानसभा चुनाव से पहले पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर के चारों द्वार खोलने का वायदा किया था। बृहस्पतिवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने मंदिर परिसर में पहुंचकर भगवान जगन्नाथ का दर्शन पूजन किया।
इस दौरान भाजपा सांसद संबित पात्रा, प्रताप चंद्र सारंगी समेत पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद रहे। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान जगन्नाथ मंदिर के चारों द्वारा खोले जाने की जानकारी दी है। उल्लेखनीय है कि कोरोना काल के दौरान मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए थे, इनमें से तीन द्वारा तो खोल दिए गए थे लेकिन एक द्वारा अभी तक बंद चल रहा था।