BJP को मिला 'पायल' का साथ
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में चुनावों को लेकर घमासान मचा है। आरोप-प्रत्यारोप के बीच शक्ति प्रदर्शन भी हो रहा है। इसी बीच अभिनेत्री पायल सरकार ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। उन्होंने बीजेपी से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने कहा कि अगर वह जनता के लिए कुछ कर सकें, तो इससे बेहतर और कुछ भी नहीं हो सकता है।
पश्चिम बगाल में विधानसभा चुनाव के चलते सभी पार्टियों ने जीत के लिए जोड़तोड़ शुरू कर दी है। सभी दल राजनीतिक गोटियां बिछाकर माहौल अपने-अपने पक्ष में बिछाने की जुगत बिछा रहे हैं। इसी श्रृंखला में बंगाल सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री पायल सरकार ने बीजेपी का दामन थाम लिया है ।
पायल सरकार बंगाली फिल्मों के साथ-साथ हिंदी सिनेमा में भी अपने अभिनय का जादू चला चुकी हैं। उनकी गिनती बंगाल सिनेमा की लीड अभिनेत्रियों में होती है। पायल ने अपनी शुरूआत बतौर माॅडल की थी। इसी दौरान उन्हें फिल्मों में आने का मौका भी मिल गया था। अब तक कई पुरस्कारों से भी वे नवाजी जा चुकी हैं।
पायल ने बीजेपी ज्वाइन करने के बाद कहा कि भारतीय जनता पार्टी बंगाल के लिए मेहनत कर रही है, तो उन्हें लगा कि उन्हें भी भाजपा को सपोर्ट करनी चाहिए। जब उनसे पूछा गया कि क्या इससे टाॅलीवुड का भला होगा, तो उन्होंने कहा कि वे पूरे टाॅलीवुड के बारे में कुछ नहीं बोल सकती। मेरा अब तक का जो काम था, वह दर्शकों का मनोरंजन करना था। मैंने भाजपा को ज्वाइन किया है, यह मेरी च्वाईस है। लोगों के लिए यदि मैं कुछ कर पाऊं, तो इससे अच्छा और कुछ नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा चुनाव लड़ने की है। वे कहां से चुनाव लड़ेंगी, इसका फैसला पार्टी करेगी।