BJP ने CM और मंत्री से मांगा इस्तीफा

BJP ने CM और मंत्री से मांगा इस्तीफा

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने निजी कंपनियों को कोविड किट का ठेका देने में हुए कथित भ्रष्टाचार के मुद्दे पर पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू के इस्तीफे की मांग की है।

मंगलवार को यहां वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आरोप लगाया कि पंजाब में कोरोना संकट के दौरान मुनाफाखोरी का 'वसूली मॉडल' सामने आया है। राज्य सरकार ने अप्रैल के महीने में कोरोना वायरस के मरीजों के लिए 'फतेह' किट का ठेका पहले एक कंपनी को 837 रुपये प्रति किट के हिसाब से दिया , लेकिन दूसरे टेंडर में इसकी कीमत बढ़कर 1,226 रुपये कर दी गई और फिर तीसरे टेंडर में किट की कीमत 1,338 रुपये हो गई। आखिर सरकार जनता की गाढ़ी कमाई को इस तरह क्यों बर्बाद कर रही है।"

उन्होंने कहा कि पहले दिए गए ठेके के मुकाबले अंतिम ठेका 60 प्रतिशत अधिक मूल्य का था। यह शर्म की बात है कि कांग्रेस महामारी के दौरान भी भ्रष्टाचार कर रही है।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस शासित पंजाब राज्य के इस भ्रष्टाचार पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को चुप्पी तोड़कर देश की जनता को जवाब देना चाहिए। पंजाब की जनता जवाब मांग रही है कि उनकी मेहनत की कमाई से घूसखोरी और वसूली क्यों हो रही है।

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार को बड़े बड़े निजी अस्पतालों की चिंता है, ये चाहते हैं कि गरीब व्यक्ति भी महंगी से महंगी वैक्सीन ले और जो रुपया पहुंचेगा, वो घूमकर कांग्रेस के पास आएगा।

भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि एक अनिवार्य ड्रग लाइसेंस होता है, जो उन सबके लिए ज़रूरी है, जो सरकार को कोई भी दवाई या उससे संबंधित वस्तु देता है, लेकिन ये जो दूसरा और तीसरा टेंडर जिस कंपनी को दिया गया, उनके पास ये लाइसेंस नहीं था। उसके बावजूद आनन फानन में बड़े दामों पर, बिना पारदर्शिता के ये सरकारी टेंडर इस कम्पनी को दे दिया गया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के नेतृत्व में केंद्र सरकार , लाखों करोड़ की सामग्री, वैक्सीन और चिकित्सा उपकरण बिना किसी भेदभाव के सभी राज्यों को उपलब्ध करा रही हैं, लेकिन जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है, वहां भ्रष्टाचार हो रहा है, ये दीमक की तरह देश को खाना चाहते हैं।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top