लापता CM को BJP ने दिया भगौड़ा करार- रविवार की रात से लापता है सोरेन

लापता CM को BJP ने दिया भगौड़ा करार- रविवार की रात से लापता है सोरेन

नई दिल्ली। कथित जमीन घोटाला मामले में चौतरफा परेशानियां झेल रहे झारखंड के मुख्यमंत्री का रविवार से कोई पता नहीं है, छापे में प्रवर्तन निदेशालय को लापता मिले मुख्यमंत्री को भारतीय जनता पार्टी में भगौड़ा करार दे दिया है। उधर सत्ताधारी पार्टी का कहना है कि उनके नेता को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है।

कथित जमीन घोटाले में चारों तरफ से घिरे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें इधर इस कदर बढ़ गई है कि सोमवार को दिल्ली से रांची तक प्रवर्तन निदेशालय की टीमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ठिकानों पर पहुंची है लेकिन कहीं पर भी हेमंत सोरेन प्रवर्तन निदेशालय के हाथ नहीं लग सके हैं।

प्रवर्तन निदेशालय ने राजधानी दिल्ली स्थित मुख्यमंत्री के आवास से एक बीएमडब्ल्यू कर और कुछ कागजात जप्त किए हैं। इस बीच भारतीय जनता पार्टी का दावा है कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भगौड़ा हो चुके हैं। उधर झारखंड की सत्ताधारी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा का कहना है कि उनके नेता को कथित जमीन घोटाले के मामले में फंसा कर बदनाम करने की साजिश रची जा रही है।

झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुद ईमेल के माध्यम से प्रवर्तन निदेशालय को 31 जनवरी को सीएम आवास में दिन के 1:00 बजे पूछताछ के लिए समय दिया है। उधर प्रवर्तन निदेशालय ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दिल्ली स्थित दफ्तर में पेश होने को कहा है।

मौजूदा हालातो में चल रही गतिविधियों के चलते रांची में मुख्यमंत्री आवास, राजभवन, झारखंड मुक्ति मोर्चा एवं भारतीय जनता पार्टी के दफ्तरों समय सभी संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक पुख्ता कर दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top