बीजेपी ने घोषित किए उम्मीदवार- 10 एमएलए का किया पत्ता साफ

बीजेपी ने घोषित किए उम्मीदवार- 10 एमएलए का किया पत्ता साफ

नई दिल्ल। भारतीय जनता पार्टी की ओर से चुनाव मैदान में उतरने वाले पार्टी के प्रत्याशियों के नामों का एलान कर दिया है। 68 विधानसभा सीटों में से 62 सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है। मौजूदा विधायकों में शामिल 10 एमएलए टिकट से वंचित कर इस बार पैदल कर दिए गए हैं।

भारतीय जनता पार्टी द्वारा हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया गया है। राज्य की कुल 68 विधानसभा सीटों में से 62 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। राज्य के बागवानी एवं जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के स्थान पर इस बार उनके बेटे रजत ठाकुर को बीजेपी द्वारा टिकट दिया गया है। आधा दर्जन उम्मीदवारों के नाम फिलहाल रोक लिए गए हैं।

मुख्य बात यह रही है कि मौजूदा 10 विधायकों का इस बार पत्ता साफ कर दिया गया है और टिकट से वंचित किए गए एमएलए इस बार पैदल हो गए हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर समेत उनके मंत्रिमंडल के 10 मंत्रियों को दोबारा से टिकट देकर मैदान में उतारा गया है। कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए कांगड़ा के पूर्व विधायक पवन काजल एवं नालागढ़ के पूर्व विधायक लखविंदर राणा को दलबदल का इनाम देते हुए बीजेपी द्वारा टिकट दिया गया है। मंडी विधानसभा सीट से अनिल शर्मा बीजेपी के उम्मीदवार बनाए गए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top