BJP का दावा-वायुसेना स्टेशन पर ड्रोन से नहीं गुब्बारों से किया गया हमला

श्रीनगर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जम्मू में वायु सेना स्टेशन पर ड्रोन से नहीं बल्कि गुब्बारों से हमला किये जाने का दावा करते हुए रविवार को कहा कि यह जांच का विषय है कि गुब्बारे कहां से आये और कौन उन्हें नियंत्रित कर रहा था।
भाजपा की जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रवक्ता ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) अनिल गुप्ता ने एक वीडियो संदेश में कहा कि ड्रोन के लिए भारतीय क्षेत्र के इतना अंदर प्रवेश करना और किसी की नजर में आये बिना इस तरह के हमले को अंजाम देना असंभव था।
जम्मू हवाई अड्डे के उच्च सुरक्षा तकनीकी क्षेत्र में रविवार तड़के करीब पौने दो बजे दो विस्फोट हुए, जिनमें दो कर्मी घायल हो गये।
उन्होंने कहा, "पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का एक नया चेहरा कल रात सामने आया है। जम्मू हवाई अड्डे के तकनीकी क्षेत्र से दो विस्फोटों की सूचना मिली थी। हमला कैसे और किसने किया, यह जांच का विषय है। कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं... एक यह भी है कि यह ड्रोन हमला था।"
ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) गुप्ता ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि यह ड्रोन हमला था। उन्होंने कहा, "ड्रोन का पता लगे बिना हमारे क्षेत्र में गहराई से घुसना बहुत मुश्किल है, खासकर जब आसमान कल साफ था।"
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि यह एक गुब्बारा हमला है... पिछले महीने, सीमा के पास पीआईए चिह्नित गुब्बारे देखे गये थे। मैंने उस समय भी कहा था कि गुब्बारों का इस्तेमाल आईईडी पहुंचाने के लिए किया जायेगा।"
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि उनका मानना है कि कल रात हुआ हमला गुब्बारों से किया गया था लेकिन गुब्बारे कहां से आये थे और उन्हें कौन नियंत्रित कर रहा था, अभी यह कहना बहुत मुश्किल होगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सीमा पर शांति नहीं चाहता।
वार्ता