बाइक सवारों ने बरसाई गोलियां-मामा की मौत-भांजा गंभीर

बाइक सवारों ने बरसाई गोलियां-मामा की मौत-भांजा गंभीर

मुरादनगर। बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने बुलावे पर आए मामा भांजे को ताबड़तोड़ गोलियां बरसाते हुए गोलियों से भून दिया। दिनदहाड़े हुई गोलीबारी की इस घटना में मामा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल हुए भांजे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। बदमाशों की गोली से मौत का शिकार हुए मामा के शव को पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

नगर की उखारसी कॉलोनी में परिवार के साथ रह रहे ऋषि कुमार के आवास पर बुधवार की सवेरे बाइक पर सवार होकर दो युवक पहुंचे। जिन्होंने आवाज लगाकर ऋषि कुमार को नीचे बुलाया। मुरादनगर स्थित आयुध फैक्ट्री में काम करने और ब्याज पर पैसे देने का काम करने वाले ऋषि कुमार घर पर आए भांजे के साथ ऊपरी मंजिल से उतर कर नीचे आए। जैसे ही वह घर के बाहर पड़ी कुर्सी पर बैठे वैसे ही बाइक सवारों ने ऋषि कुमार के ऊपर गोलियां चला दी। लगभग 5 राउंड गोलियों की चपेट में ऋषि कुमार का भांजा सुमित भी आ गया। गोलियां लगने से ऋषि कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि भांजा सुमित गंभीर रूप से घायल हो गया। दिनदहाड़े गोलियां चलने की आवाज सुनते ही कॉलोनी वासियों में हड़कंप मच गया। आसपास के लोग भाग दौड़ कर मौके की तरफ दौड़े। कॉलोनी वासियों को अपनी तरफ आया हुआ देखकर दोनों बदमाश बाइक को स्टार्ट कर मौके से फरार हो गए। पुलिस को सूचना देते हुए आसपास के लोग बदमाशों की गोली से घायल हुए सुमित को उठाकर तत्काल ही गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में इलाज के लिए ले गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने ऋषि कुमार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दिनदहाड़े आयुध कर्मी की हत्या और उनके भांजे को गोली मारकर घायल किए जाने की घटना से मोहल्ले में अभी तक दहशत व्याप्त है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरु करते हुए बदमाशों की तलाश आरंभ कर दी है।

Next Story
epmty
epmty
Top