डीजल की कारों पर बड़ा संकट! इतने साल में बंद हो जाएंगी डीजल कार!

डीजल की कारों पर बड़ा संकट! इतने साल में बंद हो जाएंगी डीजल कार!

नई दिल्ली। डीजल की सहायता से सड़क पर फर्राटा भरने वाले 4 व्हीलर्स पर अब अपने वजूद का ही संकट मडराने लगा है। सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो अगले 4 साल के भीतर सड़क पर दौड़ने वाली डीजल चलित कारें पूरी तरह से बंद हो जाएगी।

दरअसल देश में ग्रीन एनर्जी से चलने वाले व्हीकल्स को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार की ओर से एक सरकारी पैनल गठित किया गया है। पैनल की ओर से वर्ष 2027 तक सड़क पर फर्राटा भरने वाली डीजल चलित फोर व्हीलर वाहनों को पूरी तरह से बंद करने का प्रस्ताव रखा है। बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए भारत सरकार वैसे भी पिछले कुछ सालों से ताबड़तोड़ कड़े फैसले ले रही है। सरकार की ओर से इसी क्रम में वर्ष 2023 की 1 अप्रैल को देश में नए रियल ड्राइविंग एमिशन आरडीई bs6 फेस टू नाम्र्स को लागू कर दिया है।

अब जिस तरह से सरकार की ओर से गठित किए गए पैनल ने भारत सरकार के सामने अगले 4 साल बाद यानी 2027 तक डीजल से चलने वाले चार पहिया वाहनों को पूरी तरह से बंद करने का प्रस्ताव रखा है, उससे माना जा रहा है कि अब भारत सरकार ग्रीन एनर्जी से चलने वाले को बढ़ावा देने के लिए बहुत जल्द डीजल चलित फोर व्हीकल्स वाहनों को बंद करने का फैसला ले सकती है। वैसे भी सरकार की ओर से देशभर में 1 अप्रैल 2023 को लागू किए गए न्यू रियल ड्राइविंग एमिशन आरडीई bs6 फेस टू नियम के लागू होने के बाद भारत से कई डीजल कारों की छुट्टी हो चुकी है। इस नियम के मुताबिक जिनका रोको अपडेट नहीं किया गया है उन कारों ने भारत से अपना बोरिया बिस्तर समेट लिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top