सरकार का बड़ा तोहफा- अब इस दिन तक फ्री अपडेट करा सकेंगे आधारकार्ड
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने बड़ी राहत देते हुए आधार कार्ड अपडेट कराने की तिथि में इजाफा कर दिया है। अब आधार कार्ड को अगले साल की 14 मार्च तक मुफ्त में अपडेट कराया जा सकता है।
बृहस्पतिवार को केंद्र सरकार की ओर से देशवासियों को बड़ी राहत देते हुए आधार कार्ड अपडेट करने की तिथि में 3 महीने का इजाफा कर दिया है। यदि आपका आधार कार्ड भी 10 साल पुराना है या पिछले 10 साल में आपने अभी तक एक बार भी अपने आधार कार्ड को अपडेट नहीं कराया है तो आज 14 दिसंबर को मुफ्त में आधार कार्ड अपडेट करने का आखिरी मौका था। लेकिन आज बृहस्पतिवार से सरकार द्वारा इसे 3 महीने तक बढ़ा दिया है। यूआइडीएआइ ने अपने नोटिफिकेशन में कहा है कि आधार कार्ड अपडेट में पिछले कुछ महीनो के भीतर काफी इजाफा देखने को मिला है, जिसे देखते हुए सरकार की ओर से आधार अपडेट की तारीख बढ़ा दी गई है। अब अगले तीन महीने तक यानी वर्ष 2024 की 14 मार्च तक मुफ्त में आधार कार्ड को अपडेट कराया जा सकता है। सरकार की ओर से अब आधार कार्ड को अपडेट करने की आखिरी तिथि 14 मार्च 2024 निर्धारित की गई है।