पूर्व सीएम के साथ बड़ा खेला- कटा मतदाता सूची से नाम- नहीं डाल पाए..
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे हरीश रावत के साथ बड़ा खेला हो गया है। मतदाता सूची से नाम कट जाने की वजह से पूर्व मुख्यमंत्री नगर निकाय चुनाव को लेकर हो रहे मतदान में अपना वोट नहीं डाल पाए हैं।
बृहस्पतिवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे हरीश रावत नगर निकाय चुनाव में वोट डालने से वंचित रह गए हैं। उत्तराखंड में हो रहे नगर निकाय चुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अपना मतदान करने के लिए देहरादून स्थित पोलिंग बूथ पर पहुंचे थे, लेकिन मतदाता सूची में नाम नहीं होने की वजह से वह मतदान किए बगैर ही वापस बैरंग लौटने को मजबूर हुए।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा है कि वह पिछले काफी लंबे समय से देहरादून के निवासी है और उन्होंने अप्रैल महीने में हुए लोकसभा चुनाव के अलावा वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में देहरादून के निरंजनपुर मोहल्ले से मतदान किया था। लेकिन इस बार उनका वोट काट दिया गया है।