सरकार का बड़ा फैसला- भर्ती परीक्षा में हिजाब पर बैन- मंगलसूत्र को..

सरकार का बड़ा फैसला- भर्ती परीक्षा में हिजाब पर बैन- मंगलसूत्र को..

बेंगलुरु। सरकार की ओर से उठाए गए बड़े कदम के अंतर्गत भर्ती परीक्षाओं में हिजाब को पूरी तरह से प्रतिबंधित करते हुए मंगलसूत्र को इजाजत दी गई है। परीक्षा हाल में मंगलसूत्र एवं बिछुए पहनकर जाने की इजाजत होगी।

मंगलवार को कर्नाटक एग्जामिनेशन अथॉरिटी की ओर से उठाएं गये एक बड़े कदम के अंतर्गत राज्य के भीतर होने वाली भर्ती परीक्षा में सभी प्रकार के हेड कवर को प्रतिबंधित कर दिया गया है। सरकार की ओर से यह फैसला ऐसे समय पर लिया गया है जब कर्नाटक में पिछले काफी लंबे समय से हिजाब को लेकर विवाद चला आ रहा है।

अथॉरिटी ने भर्ती परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए ब्लूटूथ इयरफोन, मोबाइल फोन तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। हालांकि इस आदेश में मंगलसूत्र और बिछुओं पर बैन को लेकर कुछ भी नहीं कहा गया है। जानकारी मिल रही है कि परीक्षा हाल में मंगलसूत्र और बिछुएं पहनकर जाने की महिलाओं को इजाजत होगी।

एग्जामिनेशन अथॉरिटी की तरफ से जारी किए गए आदेशों में कहीं भी हिजाब का नाम अलग से उल्लेखित नहीं किया गया है। हालांकि हेड कवर बैन में हिजाब खुद में खुद शामिल हो जाता है।उल्लेखनीय है कि आगामी 18 एवं 19 नवंबर को राज्य में कई भर्ती परीक्षाओं का आयोजन होना है। ऐसे हालातो में मंगलवार को सरकार की ओर से लिया गया हिजाब बैन का यह फैसला बड़े मायने रखता है।

Next Story
epmty
epmty
Top