बड़ा फैसला, 2 किलोवाट तक के बकाया बिलों को भरेगी सरकार

बड़ा फैसला, 2 किलोवाट तक के बकाया बिलों को भरेगी सरकार

चंडीगढ़। पंजाब में चल रही उठापटक के बीच राज्य सरकार की कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री की ओर बड़ा फैसला लिया गया है। सरकार ने ऐलान किया है कि वह 2 किलोवाट तक के डिफाल्टर उपभोक्ताओं के बिलों को अब खुद भरेगी। सरकार के इस फैसले से लगभग 53 लाख परिवारों को सरकारी कर्ज की अदायगी से राहत मिलेगी। हालांकि सरकार के ऊपर इस फैसले से बड़ा बोझ पड़ेगा।

बुधवार को पंजाब सरकार की कैबिनेट बैठक आयोजित की गई मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में उपभोक्ताओं पर बकाया बिजली बिलों को लेकर पंजाब सरकार की ओर से एक बड़ा फैसला लिया गया है। सरकार की ओर से लिए गए फैसले की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 2 किलोवाट तक के डिफाल्टर उपभोक्ताओं के बिल सरकार की ओर से अदा किए जाएंगे। पंजाब के भीतर तकरीबन 53 लाख ऐसे परिवार हैं जो बिजली बिलों की अदायगी कर पाने में स्वयं को असमर्थ पा रहे हैं। उन्होंने बताया है कि डिफाल्टर उपभोक्ताओं के बिजली बिल भरने से सरकार के ऊपर तकरीबन 12 सौ करोड़ रुपए का बोझ बढ़ेगा। उधर सरकार के इस फैसले को लेकर जनता के भीतर भारी खुशी उत्पन्न हो गई है। गौरतलब है कि पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद भारी राजनीतिक गहमागहमी चल रही है। ऐसी परिस्थितियों के बीच सरकार की ओर से लिया गया यह फैसला इस उठापटक के प्रति मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह की निश्चितता को दर्शाता है।

Next Story
epmty
epmty
Top