चुनाव को लेकर चला बड़ा दांव-इलेक्शन बाद MSP पर कमेटी
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा एवं मणिपुर में हो रहे विधानसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच केंद्र सरकार की ओर से राज्यसभा में न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर कमेटी बनाने का ऐलान किया गया है। केंद्रीय कृषि मंत्री ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया है कि सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबंद्ध है।
शुक्रवार को राज्यसभा में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की ओर से बताया गया है कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड पंजाब, गोवा एवं मणिपुर में हो रहे विधानसभा चुनाव के बाद न्यूनतम समर्थन मूल्य अर्थात एमएसपी को लेकर एक समिति की घोषणा की जाएगी। केंद्रीय मंत्री ने प्रश्नकाल के दौरान पूछे गए एक प्रश्न का उत्तर देते हुए यह घोषणा की। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एमएसपी पर समिति की घोषणा के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा गया था। केंद्रीय मंत्री के मुताबिक चुनाव आयोग की ओर से सलाह दी गई है कि एमएसपी पर कमेटी गठित करने की घोषणा पांच राज्यों में हो रहे चुनाव खत्म होने के बाद की जानी चाहिए। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल के नवंबर माह में तीन कृषि कानूनों को रद्द करने का ऐलान करते हुए कहा था कि एमएसपी पर कानूनी गारंटी के लिए किसानों की मांग पर चर्चा करने हेतु एक समिति का गठन किया जाएगा। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने कहा है कि पूरा देश इस बात को जानता है कि प्रधानमंत्री ने फसल विविधीकरण, प्राकृतिक खेती और एमएसपी को प्रभावी एवं पारदर्शी बनाने के लिए समिति के गठन की घोषणा की है।