राम मंदिर आंदोलन के नेता लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न- पीएम ने दी..

राम मंदिर आंदोलन के नेता लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न- पीएम ने दी..

नई दिल्ली। केंद्र सरकार की ओर से भारतीय जनता पार्टी के वयोवृद्ध 96 वर्षीय नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस आशय की जानकारी देते हुए उन्हें इसकी मुबारकबाद दी है और कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के बाद भाजपा के दूसरे बड़े नेता लाल कृष्ण आडवाणी को देश के सबसे बड़े नागरिक सम्मान से नवाजा जाएगा।

शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया है कि भारतीय जनता पार्टी के वयोवृद्ध नेता लाल कृष्ण आडवाणी को 96 साल की उम्र में भारत के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा।

सोशल मीडिया पर भारत रत्न से सम्मानित किए जाने वाले लालकृष्ण आडवाणी के साथ अपनी दो तस्वीरें शेयर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत रत्न से सम्मानित किए जाने वाले लालकृष्ण आडवाणी को बधाई दी है।

प्रधानमंत्री ने लिखा है कि मुझे यह बताते हुए अत्यधिक खुशी हो रही है कि देश के उप प्रधानमंत्री रहे लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा है कि लालकृष्ण आडवाणी हमारे समय के सबसे सम्मानित स्टेट्समैन है। देश के विकास के लिए उनके द्वारा दिए गए योगदान को कोई नहीं भूल सकता है।

प्रधानमंत्री ने कहा है कि लालकृष्ण आडवाणी जमीनी स्तर से काम शुरू किया था और अपने काम और मेहनत के बदले लाल कृष्ण आडवाणी देश के उप प्रधानमंत्री तक पहुंचे, उनकी संसदीय कार्य शैली हमेशा अनुकरणीय रहेगी।

Next Story
epmty
epmty
Top