भज्जी की दो टूक- जिसे जो उखाड़ना है उखाड़ ले- मैं तो राम मंदिर..

भज्जी की दो टूक- जिसे जो उखाड़ना है उखाड़ ले- मैं तो राम मंदिर..

नई दिल्ली। टर्बोनेटर के रूप से जाने एवं पहचाने जाने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह भज्जी ने कहा है कि कोई भी पार्टी जाए या नहीं जाए मैं अयोध्या जरूर जाऊंगा। कांग्रेस द्वारा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के निमंत्रण को ठुकराने को लेकर पूर्व क्रिकेटर का कहना है कि यह हमारा सौभाग्य है कि हमारे दौर में अयोध्या में भगवान श्री राम का मंदिर बन रहा है। इसलिए हम सभी को अयोध्या जाकर ईश्वर का आशीर्वाद जरूर लेना चाहिए।

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने कहा है कि अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि परिसर में बन रहे राम मंदिर में भव्य एवं दिव्य रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर कोई भी पार्टी जाए या नहीं जाए, लेकिन मैं अयोध्या जरूर जाऊंगा।

पूर्व क्रिकेटर का कहना है कि यह हमारा सौभाग्य है कि हमारे दौर में ही अयोध्या में भगवान राम का भव्य एवं दिव्य मंदिर बन रहा है, इसलिए हम सभी को अयोध्या जाकर ईश्वर का आशीर्वाद लेना चाहिए। इसलिए कोई भी पार्टी जाए या नहीं जाए मैं तो अयोध्या जरूर जाऊंगा।

हरभजन सिंह ने यहां तक कहा है कि अगर किसी को मेरे अयोध्या में राम मंदिर जाने से कोई दिक्कत है तो उन्हें जो करना है वह करें, लेकिन मैं अयोध्या जरूर जाऊंगा।

उल्लेखनीय है कि राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को हो रही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं देशवासियों को शुभकामनाएं दी है। हरभजन ने कहा है कि मैं तो चाहूंगा कि 22 जनवरी को ज्यादा से ज्यादा लोग इस कार्यक्रम से जुड़े।

Next Story
epmty
epmty
Top