जाते जाते बाईडेन का दुनिया को एटमी जंग के मुहाने पर पहुंचाने का फैसला

जाते जाते बाईडेन का दुनिया को एटमी जंग के मुहाने पर पहुंचाने का फैसला

नई दिल्ली। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक अहम फैसले के अंतर्गत संशोधित परमाणु नीति पर हस्ताक्षर करते हुए कहा है कि अगर कोई देश किसी परमाणु युद्ध संपन्न देश की मदद से रूस पर हमला करता है तो इस देश पर संयुक्त हमला माना जाएगा और उस स्थिति में रूस की सरकार परमाणु हथियारों का इस्तेमाल कर सकेगी।

दरअसल अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन सरकार ने सत्ता से जाते-जाते यूक्रेन को लंबी दूरी की मिसाइल से रूस के भीतर हमला करने को अपनी मंजूरी दे दी है। इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए रूस ने मुंह तोड़ जवाब देने की बात कही थी।

मंगलवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने संशोधित परमाणु नीति पर हस्ताक्षर के कदम को भी बिडेन के फैसले का ही बाद जवाब माना जा रहा है। मंगलवार को राष्ट्रपति द्वारा हस्ताक्षरित की गई रूस की नई परमाणु नीति में यह प्रावधान किया गया है कि अगर रुस पर बड़े पैमाने पर हवाई हमला होता है तो रुस उसके जवाब में परमाणु हथियार का इस्तेमाल कर सकता है। पुतिन का यह फैसला रूस- यूक्रेन युद्ध के 1000 दिन पूरे होने के अवसर पर सामने आया है।

Next Story
epmty
epmty
Top