होली से पहले मुफ्त गेहूं चावल और बाजरा के साथ चीनी भी मिलेगी

होली से पहले मुफ्त गेहूं चावल और बाजरा के साथ चीनी भी मिलेगी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से मुफ्त राशन की तारीख का ऐलान करते हुए कहा गया है कि इस महीने अंत्योदय कार्ड धारकों को रियायती दरों पर 3 किलो चीनी भी दी जाएगी।

बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से राशन का निशुल्क वितरण होली से पहले 15 मार्च से शुरू करने का एलान करते हुए कहा गया है कि मुफ्त राशन का वितरण इस महीने की 29 मार्च तक किया जाएगा।

इस महीने पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 1 किलो गेहूं, 3 किलो चावल और 1 किलो बाजरा मुफ्त दिया जाएगा। अंत्योदय कार्ड धारकों को 14 किलो गेहूं के अलावा 14 किलो चावल तथा 7 किलो बाजरा यानी कुल 35 किलो मुफ्त राशन का वितरण किया जाएगा।

मार्च महीने में अंत्योदय कार्ड धारकों को जनवरी-फरवरी और मार्च महीने की रियायती दरों की चीनी भी दी जाएगी। चीनी के लिए कार्ड धारकों को 18 रुपए प्रति किलो की दर से डीलर को 54 रुपए का भुगतान करना होगा।

मुफ्त राशन वितरण की इस बार मुख्य बात यह रहेगी कि राशन की दुकानों पर राशन लेने के लिए अब पात्रों को घर से थैला लेकर नहीं जाना पड़ेगा। शासन की ओर से जारी किए गए आदेशों के अंतर्गत अब हर जिले की हर राशन की दुकानों पर पात्र राशन कार्ड धारकों को मोदी की गारंटी के थैलों का वितरण शुरू कर दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top