अफसर हो या माफिया नकल कराने वाले जाएंगे जेल- रासुका में कार्यवाही

अफसर हो या माफिया नकल कराने वाले जाएंगे जेल- रासुका में कार्यवाही

संभल। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने नकल माफियाओं को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि बोर्ड परीक्षा में नकल कराने पर माफियाओं को जेल की हवा खिलाई जाएगी। नकल कराने के मामले में अफसरों की संलिप्तता सामने आती है तो उन्हें भी छोड़ा नहीं जाएगा। रासुका के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए उनकी खबर ली जाएगी।

रविवार को उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने आगामी 16 फरवरी से उत्तर प्रदेश में आरंभ हो रही माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट एवं हाई स्कूल की परीक्षाओं को लेकर कहा है कि योगी सरकार बोर्ड परीक्षाओं को लेकर पहले से ही सजग एवं सख्त है।

अफसरों को हिदायत देते हुए उन्होंने कहा कि नकल माफियाओं के खिलाफ किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं को लेकर यूपी सरकार की तैयारियां पूरी है, अगर परीक्षा के दौरान माफियाओं ने अपनी पुरानी आदतों को दौर आने का प्रयास किया तो उनकी खैर नहीं।

Next Story
epmty
epmty
Top