संभल हिंसा- बवालियों के लगेंगे पोस्टर- नुकसान की होगी वसूली- ईनाम भी..

संभल हिंसा- बवालियों के लगेंगे पोस्टर- नुकसान की होगी वसूली- ईनाम भी..

संभल। शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा की घटना को गंभीरता से लेने वाली मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार ने उपद्रवियों के पोस्टर लगाने के निर्देश देने के साथ सार्वजनिक नुकसान की वसूली और फरार उपद्रवियों के ऊपर ईनाम घोषित करने के निर्देश दिए हैं।

बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार संभल में हुई हिंसा की घटना के दौरान बावल में पत्थर बाजी करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त हो गई है।

100 से अधिक उपद्रवियों को चिन्हित करने के बाद उनके पोस्टर सार्वजनिक स्थानों पर लगाने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। अब उपद्रवियों से बवाल के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को हुए नुकसान की भी भरपाई कराई जाएगी।

योगी सरकार पहले ही उपद्रवियों एवं अपराधियों के खिलाफ क्षतिपूर्ति संबंधी अध्यादेश जारी कर चुकी है। हिंसा की घटना में फरार उपद्रवियों पर इनाम घोषित करने की भी तैयारी की जा रही है।

पुलिस द्वारा संभल में हुए बवाल के सिलसिले में अभी तक 27 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और उनके फोटो भी पुलिस द्वारा जारी किए गए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top