रहे अलर्ट- PM की रैली में काले कपड़े पहने लोगों को नहीं मिलेगी एंट्री

रहे अलर्ट- PM की रैली में काले कपड़े पहने लोगों को नहीं मिलेगी एंट्री

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह से सज चुके मंच के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा दौरे पर कुरुक्षेत्र के थीम पार्क में रैली को संबोधित करेंगे। परंतु प्रधानमंत्री की रैली में ऐसे लोगों को एंट्री नहीं मिलेगी जो किसी भी रूप में काले कपड़े पहन कर पहुंचेंगे।

शनिवार को जीटी बेल्ट पर लगते 6 जिलों की 23 विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री आज हरियाणा के दौरे पर पहुंच रहे हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कुरुक्षेत्र के थीम पार्क में आयोजित रैली को संबोधित किया जाएगा।

पुलिस महानिदेशक शत्रु जीत सिंह कपूर ने रैली स्थल का शुक्रवार को दौरा करने के दौरान यहां पर तैनात किए गए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वीवीआईपी आगमन के दौरान ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।

कुरुक्षेत्र के पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि रैली स्थल के इलाके में शरारती तत्वों एवं अपराधिक गतिविधियों पर पुलिस द्वारा लगातार नजर रखी जा रही है और पुलिस की टीमों ने यहां के होटल एवं धर्मशाला में भी जांच पड़ताल की है। रैली स्थल के सभी दरवाजों पर लगाएं गए मेटल डिक्टेटर के अलावा वर्दी के साथ-साथ सादे कपड़ों में भी पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया है।

प्रधानमंत्री की रैली स्थल के पंडाल के अंदर कोई भी व्यक्ति बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू, हथियार, विस्फोटक सामग्री या ज्वलनशील पदार्थ लेकर नहीं जा सकेगा। इसके अलावा मुख्य बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में काले रंग के कपड़े जैसे चुन्नी, लेडिस पर्स और बैग सहित अन्य काले सामान ले जाने पर पाबंदी रहेगी।

epmty
epmty
Top