दिल्ली के गरीब विधायकों की बल्ले बल्ले-वेतन भत्ते 90 हजार

दिल्ली के गरीब विधायकों की बल्ले बल्ले-वेतन भत्ते 90 हजार

नई दिल्ली। राजधानी की अरविंद केजरीवाल सरकार की मंत्री परिषद की ओर से पारित किए गए प्रस्ताव के बाद राजधानी के गरीब विधायकों की बल्ले बल्ले हो गई है। वेतन वृद्धि का प्रस्ताव मंजूर होने से अब विधायकों को 30000 रूपये प्रति माह का वेतन मिलेगा। हालांकि केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार के उस प्रस्ताव को खारिज कर दिया था जिसमें विधायकों का वेतन बढ़ाकर अन्य राज्यों के विधायकों के बराबर किए जाने की बात कही गई थी।

मंगलवार को दिल्ली सरकार की कैबिनेट की ओर से केंद्र सरकार के प्रस्ताव के मुताबिक दिल्ली के विधायकों के वेतन में वृद्धि किए जाने को मंजूरी दे दी गई है। अब राजधानी के विधायकों को 30000 रूपये प्रति माह वेतन के रूप में मिलेंगे। दिल्ली के विधायकों को अब वेतन और भत्तों को मिलाकर 90000 रूपये प्रतिमाह मिलेंगे। सरकार ने एक बयान में कहा है कि इससे पहले प्रत्येक विधायक को 53000 रूपये मिलते थे। जिसमें वेतन के रूप में 12000 और भत्ते के रूप में बाकी धनराशि मिलती थी। अब सरकार की ओर से की गई वेतन वृद्धि के साथ ही एक विधायक को 30000 रूपये वेतन के अलावा विभिन्न भत्तों के रूप में कुल 90000 मिलेंगे। बयान में दावा किया गया है इस वेतन बढ़ोतरी के बावजूद दिल्ली के विधायक देश में सबसे कम वेतन पाने वाले विधायकों में बने रहेंगे। सरकार ने कहा है कि दिल्ली के विधायकों का वेतन पिछले 10 वर्षों के दौरान नहीं बढा है। केजरीवाल सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से अनुरोध किया था कि राजधानी दिल्ली के विधायकों का वेतन और भत्ते अन्य राज्यों के विधायकों के समान किए जाएं।

Next Story
epmty
epmty
Top