योगी के औचक दौरे को लेकर बांदा प्रशासन सतर्क
बांदा। उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रविवार को बांदा जिले में आकस्मिक दौरे को लेकर जिला प्रशासन चौकन्ना हो गया है।
जिला प्रशासन द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री 23 मई रविवार को 3:15 बजे बांदा पहुंचकर विकास भवन स्थित कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण करेंगे और 4:00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। शाम सवा पांच बजे की संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने के बाद वह गांव के भ्रमण के लिए रवाना होंगे और छह बजे हेलीकॉप्टर से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेगें।
मुख्यमंत्री के आकस्मिक दौरे को लेकर मंडलायुक्त दिनेश कुमार सिंह व जिला अधिकारी आनंद कुमार सिंह सहित पूरा जिला प्रशासन तैयारियों में सचेत होकर व्यस्त हो गया। मंडलायुक्त व जिला अधिकारी ने शनिवार को कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशानिर्देश जारी किए। साथ ही हेलीकॉप्टर से लेकर कलेक्ट्रेट तक सड़क की मरम्मत साफ-सफाई व सेनिटाइजर सहित सभी आवश्यक कार्यों को पूरा करने के आदेश दिए।
जिला अधिकारी आनंद कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने शनिवार शाम को न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमालपुर , बड़ोखर खुर्द व तिंदवारा गांव का निरीक्षण कर साफ-सफाई व सेनीटाइजर सहित आवश्यक कार्यों के तत्काल पूरा करने के आदेश दिए।
वार्ता