चुनाव के दौरान एग्जिट पोल पर रोक

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के दौरान 10 फरवरी से 7 मार्च तक के लिये एक्जिट पोल पर रोक लगा दी है।
उत्तर प्रदेश में सात चरण का मतदान आगामी 10 फरवरी से 7 मार्च तक होगा। आयोग द्वारा शनिवार को जारी आदेश के अनुसार प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के विभिन्न माध्यमों में मतदान कर लौट रहे मतदाताओं की प्रतिक्रिया के आधार पर किये जाने वाले चुनावी सर्वेक्षण के प्रसारण पर 10 फरवरी को सुबह 7 बजे से 7 मार्च को शाम 6ः30 बजे तक प्रतिबंध रहेगा। आयोग ने ताकीद की है कि इस निर्देश का उल्लंघन करने पर निर्वाचन नियमों के तहत 2 वर्ष का कारावास और जुर्माने का प्रावधान किया गया है। चुनाव आयोग के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय शुक्ला ने राज्य में इस आशय के निर्देश जारी कर दिये।
Next Story
epmty
epmty