खरीद फरोख्त पर रोक- गिराये जायेंगे चार मंजिला मकान- मचा हड़कंप

खरीद फरोख्त पर रोक- गिराये जायेंगे चार मंजिला मकान- मचा हड़कंप

चंडीगढ़। सरकार की ओर से चार मंजिला मकान की खरीद फरोख्त पर रोक लगाने के साथ चार मंजिला मकानों को गिराने का ऑर्डर जारी कर दिया गया है। जिससे शहरी क्षेत्र में चार मंजिला मकान बनाकर रह रहे लोगों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया है।

हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार की ओर से राज्य के शहरी इलाकों में स्टिल प्लस चार मंजिला मकानों के निर्माण को लेकर लिए गए बड़े फैसले में कहा गया है कि चौथी मंजिल बनाने वाले बिल्डरों एवं मकान मालिकों को अपने अवैध निर्माण को गिराना होगा। भवन को पहले वाली स्थिति में लाना जरूरी बताते हुए सरकार ने चौथी मंजिल पर बने निर्माणों की खरीद फरोख्त को लेकर रोक लगा दी है।

नगर आयोजन विभाग की ओर से इस बाबत आदेश जारी करने के बाद चार मंजिला मकान बनाकर शान के साथ रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है। उल्लेखनीय है कि राज्य के मुख्यमंत्री रहे मनोहर लाल खट्टर सरकार की ओर से पिछले साल की शुरुआत के दौरान स्टिल प्लस चार मंजिला मकान के निर्माण की मंजूरी को लेकर एक नीति बनाई गई थी।

लेकिन इस नीति पर विवाद होने पर वर्ष 2023 की 23 फरवरी को विभाग के तत्कालीन महानिदेशक ने नीति पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी थी। इसके बावजूद बड़ी संख्या में मकान के नक्शे का निर्माण करने वाले आर्किटेक्ट्स द्वारा ऑक्यूपेशन सर्टिफिकेट जारी किए गए, जहां इस प्रतिबंध के लागू होने से पहले चौथी मंजिल के लिए बिल्डिंग प्लान को मंजूरी नहीं दी गई थी

Next Story
epmty
epmty
Top