पियक्कड़ों के लिए बुरी खबर- बीयर के शौकिनों को बढे दामों से झटका

हैदराबाद। तेलंगाना सरकार ने पियक्कड़ों को जोर का झटका देते हुए बीयर की कीमतों में 15% तक की बढ़ोतरी करने की इजाजत दे दी है। बीयर के दामों में इजाफा होने से अब शौकीनों को अपनी जेब और अधिक ढीली करनी होगी।
तेलंगाना सरकार की ओर से तेलंगाना बेवरेजेस कॉरपोरेशन लिमिटेड को अपनी बीयर की कीमतों में 15% की वृद्धि करने की अनुमति दे दी गई है।
UBL की ओर से जारी की गई नियामकी सूचना में कहा गया है कि सरकार की ओर से बीयर के दामों में की गई बढ़ोतरी का फैसला वर्ष 2019-20 से कंपनी की बीयर की कीमतों में संशोधन नहीं होने की वजह से राज्य में हुए भारी नुकसान की वजह से लिया गया है।
यह निर्णय ब्रूअर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अनुरोध के बाद और यूनाइटेड ब्रेवरीज लिमिटेड द्वारा आपूर्ति रोकने के बाद जारी किया गया है।
8 जनवरी को यूनाइटेड ब्रेवरीज लिमिटेड ने घोषणा की थी कि उसने तेलंगाना बेवरेज कॉरपोरेशन को अपनी बीयर की आपूर्ति तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का फैसला लिया है। इसके अलावा कंपनी की ओर से दावा किया गया की टीजीडीसीएल पर पिछली बीयर आपूर्ति का काफी रुपया बकाया है। हालांकि इस बारे में किसी विशेष विवरण का खुलासा नहीं किया गया है। राज्य सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री ए रेवंथ रेड्डी ने बीयर उद्योग के भीतर लंबित मुद्दों को हल करने का आग्रह किया है।