गांधी, विनोबा एवं जेपी की यादों पर चला बाबा का बुलडोजर- कई हिरासत में
वाराणसी। सर्व सेवा संघ परिसर में पहुंचे बाबा के बुलडोजरों ने जब अपनी गर्जना शुरू करते हुए वहां पर ध्वस्तीकरण करना शुरू कर दिया तो इकट्ठा होकर पहुंचे गांधी विनोबा जेपी को मानने वाले लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। अंदर दाखिल होने की कोशिश कर रहे कई लोगों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। शनिवार को वाराणसी के सर्व सेवा संघ परिसर में बने भवनों पर बाबा के बुलडोजरों ने अपनी गर्जना आरंभ करते हुए वहां पर तोड़फोड़ की कार्यवाही शुरू कर दी है। भारी लाव लश्कर के साथ विनोबा जेपी की तपोस्थली सर्व सेवा संघ परिसर पहुंचे जिला प्रशासन के अफसर की मौजूदगी में बुलडोजर द्वारा सबसे पहले परिसर में बने गेस्ट हाउस को ध्वस्त किया गया है।
गांधी, विनोबा एवं जेपी को मानने वाले सर्व सेवा संघ परिसर के पास इकट्ठा हुए लोगों ने इस कार्यवाही का विरोध करते हुए जब अंदर घुसने का प्रयास किया तो वहां पर पहले से ही मौजूद पुलिस ने उनका रास्ता रोक लिया और उनकी भीतर एंट्री नहीं होने दी। मौके पर पहुंचे बुलडोजर सर्व सेवा संघ परिसर में बनी बिल्डिंग की ध्वस्तीकरण की कार्यवाही में जुटे हुए हैं। परिसर में भारी संख्या में मौजूद पुलिस बल किसी को भी नजदीक फटकने नहीं दे रहा है।
उल्लेखनीय है कि वाराणसी में दक्षिणी इलाके में बने नमो घाट से सटे राजघाट की 13 एकड़ जमीन पर स्थित सर्व सेवा संघ परिसर में प्रकाशन, गांधी विद्या संस्थान, साधना स्थल, गांधी स्मारक, जेपी प्रतिमा एवं आवास, वाचनालय, औषधालय, बालवाड़ी, अतिथि गृह, चरखा प्रशिक्षण केंद्र एवं डाकघर बने हुए हैं। पेड़ पौधों से सुसज्जित हरे भरे परिसर को अब बुलडोजर की कार्यवाही करते हुए वहां पर ध्वस्तीकरण किया जा रहा है।